Sunday, January 14, 2024

कक्षा 10 वीं सामाजिक विज्ञान में महत्वपूर्ण प्रश्न

 

कक्षा 10 वीं सामाजिक विज्ञान में महत्वपूर्ण प्रश्न

परिक्षा में आने वाले कुछ महत्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्न-

i) औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम कहा प्रारंभ हुई ?

( a ) फ्रांस ( b ) इंग्लैंड 

(c ) इटली ( d ) जर्मनी

 

ii) भारत में सबसे कम साक्षरता दर कहाँ है ?

( a ) ओडिशा ( b ) बिहार

( c ) झारखंड ( d ) छत्तीसगढ़

 

( iii ) मध्य प्रदेश किस खनिज के उत्पादन में भारत में प्रथम स्थान रखता है ?

( a ) लोहा ( b ) अभ्रक

( c ) सोना ( d ) हीरा 

 

 iv ) ' हिंद स्वराज ' नामक पुस्तक का लेखक कौन था ?

( a ) अरबिंदो घोष ( b) सरदार पटेल

( c ) महात्मा गांधी  ( d ) बाल गंगाधर तिलक 

 

v ) प्रोजेक्ट टाइगर परियोजना कब प्रारंभ हुई - 

( a ) 1970 ( b ) 1973 

(c ) 1976 ( d ) 1980 

 

vi ) राष्ट्रीय विकास का अर्थ है |

( a ) चहुंमुखी विकास  ( b ) सामाजिक विकास

( c ) आर्थिक विकास ( d ) इनमें से कोई नही 

 

vii ) लौह अयस्क का प्रकार नही है -

( a ) हेमेटाइट ( b ) मैग्नेटाइट

( c ) सिडेराइट ( d ) बॉक्साइट 

 

 viii ) संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव विकास सूचकांक किस वर्ष प्रकाशित किया गया ?

( a ) 1985 ( b ) 1990 

( c ) 1995 ( d ) 1999 

1. नेपोलियन ने इटली पर हमला कब किया।
2. दूसरा गोलमेज सम्मेल कब शुरू हुआ ।
3. धर्म के आधार परभाव ना करने वाले व्यक्ति को क्या कहते हैं।
4. पवन और सौर ऊर्जा संसाधन की बहुतायत किस राज्य में है।
5. रेगन या कपास वाली मिट्टी को क्या कहते हैं। 6.डेल्टा विभागों में समानता कौन सी मृदा पाई जाती है।
7. ऐक्ट ऑफ यूनियन से क्या तात्पर्य है ? 8.सविनय अवज्ञा आन्दोलन में देश के विभिन्न वर्गों और समूहों ने क्यों भाग लिया ?
9. 
अमेरिका की खोज के फलस्वरूप संसार में क्या परिवर्तन हुए ?
10.
नवीकरणीय तथा अनवीकरणीय संसाधनों में क्या अन्तर है ?
11.
वनों एवं वन्य जीवों का संरक्षण करना जरूरी क्यों है ?
12.
मृदा के लवणीकरण का क्या कारण है ? इसके प्रभावों की चर्चा कीजिए ।
13. हरित क्रांति की असफलता का क्या कारण था ?
14.
सत्ता की साझेदारी से आपका क्या अभिप्राय है ?
15.
संघीय व्यवस्था की महत्त्वपूर्ण विशेषताएँ क्या हैं ?
16.
तृतीयक क्षेत्रक अन्य क्षेत्रकों से कैसे भिन्न है ? सोदाहरण व्याख्या कीजिए ।

 

No comments: